enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धूल से सरोबार सीधी, अस्थमा से ग्रसित है नागरिक

धूल से सरोबार सीधी, अस्थमा से ग्रसित है नागरिक

सीधी :-जिले के शहर की सड़कों में इस समय जमकर धूल उड़ रही है। इससे लोग श्वास और एलर्जी के शिकार हो रहे हैं। इस समय अस्पताल रोड, कलेक्टरेट रोड, सम्राट चौक,पड़ैनिया,कॉलेज रोड,न्यू बस स्टैंड जमोड़ी आदि जगहों में भारी वाहनों के निकलते ही धूल के गुबार उड़ने लगते हैं। धूल के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों का निकलना दूभर हो जाता है। इससे धूल के कारण कामकाज करना मुश्किल हो रहा है।

ज्ञात हो कि शहरी मार्ग की 9 किलोमीटर की सड़क बनाने का दायित्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने विजय कुमार मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी को 40 करोड़ में निर्माण कराने का ठेका दिया है सीधी जिले में 40 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन शहरी मार्ग में विजय कुमार मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा उक्त रोड का निर्माण कराया जा रहा है , लेकिन इस दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण तमाम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, यहां तक कि कई बार pwd विभाग द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को अनियमितता के आरोप में नोटिस जारी किया जा चुका है वही कंस्ट्रक्शन कंपनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

साइट पर पानी का छिड़काव न किए जाने के कारण भारी मात्र में यहां धूल का गुबार उठ रहा है जिससे यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।आदि जगहों के लोग आने-जाने के लिए करते हैं। जिस कारण इस पर यातायात का काफी दबाव रहता है। धूल के कारण दिखाई न पड़ने पर यहां हादसे का खतरा भी बना हुआ है। आसपास की कॉलोनी के लोगों ने यहां पर पानी छिड़कवाने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से अनुरोध भी किया ताकि धूल न उड़े, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।

Share:

Leave a Comment