enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सम्भागीय आयुक्त सिहावल में चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन कर दियें निर्देश

सम्भागीय आयुक्त सिहावल में चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन कर दियें निर्देश

सीधी : सम्भागायुक्त एस.के पाल ने आज जनपद पंचायत सिहावल के अन्तर्गत अनेक ग्रामों का भ्रमण कर निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर उपयोगिता एवं पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी किये जायं। भवन का निर्माण पूर्ण करने के पश्चात निर्माण ऐजेन्सी द्वारा भवन को सम्बन्धित विभाग को सौप दियें जायं। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय।
इस मौके पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले, एस.डी.एम. शैलेन्द्र ंिसह सहित निर्माण एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे।
सम्भागायुक्त श्री पाल ने डढिया ग्राम में वन विभाग द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया तथा कहा कि पौधो की सुरक्षा की चिन्ता पहले की जाय लगाये गये सभी पौधे सुरक्षित रहें। उन्होने कहा कि पौध रोपण से पर्यावरण शुद्ध होता है। कमिश्नर ने अमिलिया ग्राम में निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि छात्रावास का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा शौचालयों का निर्माण में भी गुणवत्ता रखी जाय। किसी भी हालत में छात्रावास से पानी नही टपकना चाहिए यदि एैसा होता है तो भवन की मरम्मत शीघ्र की जाय।
कमिश्नर श्री पाल ने बडागांव से टीकटकला तक सडक का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता देखी और आवश्यक निर्देश दियें। उन्होने बाणसागर नहर का अवलोकन कर सम्बन्धितो को निर्देश दिये। बमुरी गाॅव में निर्माणाधीन छात्रावास भवन एवं माॅडल स्कूल और शौचालयों का निरीक्षण कर इनका गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के लिए कहा। महुआर ग्राम में ई-पंचायत भवन का अवलोकन कर निर्देश दिये कि पंचायत भवन में रखे गये टी.वी. का उपयोग ग्रामीणों को जन जागरूकता के कार्यक्रम दिखाने में किया जाय।
सम्भागायुक्त श्री पाल ने सिहावल में सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दियें उन्होने कहा कि सामुदायिक भवन का उपयोग बैठको एवं जन जागरूकता के कार्यक्रमों को आयोजित करने में किया जाय।

Share:

Leave a Comment