भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी सात दिवसीय विदेश यात्रा के बाद आज देश लौट रहे हैं। दोपहर 2:45 बजे उनका विमान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जहां से वे सीधे रीवा के लिए रवाना होंगे। रीवा में मुख्यमंत्री अपने दिवंगत ससुर ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। चार दिन पहले ब्रह्मानंद यादव का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह शोक-संवेदना से जुड़ा है। रीवा प्रवास के बाद मुख्यमंत्री शाम 7:15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। उनकी विदेश यात्रा की सफलता को लेकर स्टेट हैंगर पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं पर मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे और विदेश यात्रा के अनुभव साझा करेंगे।