सीधी ( ईन्यूज एमपी)चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 39 सीधी रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग चुरहट के कठौतहा अंधा मोड़ में आज शनिवार शाम 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक पिकअप एवं बाइक में जोरदार टक्कर हुआ है जिससे चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई है , । मृतकों की पहचान अनिल शर्मा (40 वर्ष) पिता स्वर्गीय गोकर्ण प्रसाद शर्मा और आयुष शर्मा (20 वर्ष) पिता सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो चाचा और भतीजे थे। जानकारी के मुताबिक, अनिल शर्मा और आयुष शर्मा सेमरिया थाना क्षेत्र के करनपुर निवासी थे और अपने बाइक से चुरहट की तरफ जा रहे थे। जब वे कठौतहा अंधा मोड़ के पास पहुंचे, तो चुरहट की ओर से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है ,और पिकअप चालक की तलाश कर रही है। हालांकि की इस घटना से हर किसी का दिल दहल गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेजें है।