enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुलिस अधीक्षक ने 7 फरार अपराधियों की गिरफतारी के लिए 42 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की

पुलिस अधीक्षक ने 7 फरार अपराधियों की गिरफतारी के लिए 42 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की

सीधी : पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने 7 फरार अपराधियों की गिरफतारी के लिए 6000 हजार रूपये प्रत्येक के मान से कुल 42 हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की है। पुरस्कार देने का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा। उन्होने कहा है कि जो भी व्यक्ति फरार अपराधियों के गिरफतार करेगा या गिरफतारी हेतु सूचना देगा जिसके आधार पर फरार अपराधियों की गिरफतारी हो सकेगी ईनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने बताया कि गोपालदास मंदिर के पास दक्षिणी करौदिया के दिनेश गुप्ता पिता जोकूलाल गुप्ता की गिरफतारी पर 6 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई है। दक्षिणी करौदिया के धनहा गढी टोला संजय गांधी ग्राउड के बगल से के तेजबहादुर सिंह पिता आनन्द बहादुर सिंह की गिरफतारी के लिए 6 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। सीधी के ग्राम तेन्दुआ के अरविंद गुप्ता पिता रामसजीवन गुप्ता के गिरफतारी के लिए 6 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। चितरंगी के उदयराज ंिसह पिता हजारी सिंह बघेल की गिरफतारी के लिए 6 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। चुरहट के ग्राम टीकटकला के ध्रुव ंिसह पिता परमेश्वर ंिसह की गिरफतारी पर 6 हजार रूपये ईनाम की घोषाणा की हैै। सीधी के ग्राम तेन्दुआ के रामसजीवन की गिरफतारी के लिए 6 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। सतना के ग्राम ताला के शाहपुर के विष्णु बिहारी मिश्रा पिता रामप्रसन्न मिश्रा की गिरफतारी के लिए 6 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।

Share:

Leave a Comment