enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मिलावटखोरी को रोकने के लिए निरीक्षण दल ने दुकानो का किया आकस्मिक निरीक्षण

मिलावटखोरी को रोकने के लिए निरीक्षण दल ने दुकानो का किया आकस्मिक निरीक्षण

सीधी : आगामी आने वाले त्यौहारों में मिलावट खोरी को रोकने के लिए अपर कलेक्टर डाॅ. एम.पी. पटेल ने निरीक्षण दल का गठन किया है। उक्त निरीक्षण दल ने 05 दुकानों में आकस्मिक जाॅच कर खाद्य पदार्थो का नमूना जाॅच के लिये एकतृत किया।
अपर कलेक्टर श्री पटेल ने बताया कि सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.एस.मरावी, अजीत सिंह, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी संदीप कुमार तिवारी, एवं दल प्रताप सिंह पैगाम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभा सिंह टेकाम ने मेसर्स सम्राट स्वीट सेंटर सीधी, प्रोपाईटर सुखेन्द्र बहादुर सिंह की दुकान से काजू कतली का नमूना, पंडितजी खोवा वाले प्रोपाईटर श्री रामलला चैबे की दुकान से खोवा का नमूना, गोपाल स्वीट सेंटर प्रोपाइटर श्री गोपालदास गुप्ता की दुकान से मगज का लड्डू एवं कलाकंद तथा मोहन भोग मिष्ठान भण्डार से पंचनामा लिया बताया गया कि जाॅच किये गये प्रतिष्ठानों का विस्तृत रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह टेकाम द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।

Share:

Leave a Comment