enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सर्वोेत्तम कृषक पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढकर 10 सितम्बर हुई

सर्वोेत्तम कृषक पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढकर 10 सितम्बर हुई

सीधी : परियोजना संचालक आत्मा संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्डस्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त से बढाकर 10 सितम्बर कर दी गई है। अतः पंजीकृत कृषक समूह उक्त पुरस्कार के लिए 25 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
आत्मा परियोजना के श्री श्रीवास्तव ने बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अन्तर्गत वर्ष 2014-15 मंे वैज्ञानिक पद्धति से कृषि एवं सम्बन्धित कार्य करने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में 5 सेक्टर, कृषि,उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, कृषि अभियंत्रिकी में खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रत्येक सेक्टर में विकास खण्ड स्तर पर पृथक-पृथक सर्वोत्तम कृषि पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। पृथक-पृथक प्रत्येक सेक्टर में विकास खण्ड स्तर पर चयनित पाॅच कृषको को 10 हजार रूपये मात्र प्रदान किये जायेगे।
वर्ष 2014-15 में आत्मा परियोजना में चयनित 5 कृषको को जिला स्तर पर सामूहिक प्रयासों से उन्नति कृषि हेतु 20 हजार रूपये प्रति समूह को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। कृषि क्षेत्र के इच्छुक कृषक आवेदन पत्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या विकास खण्डस्तरीय कृषि कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उद्यानिकी पशुपालन,मत्स्य पालन, रेशम पालन के कृषक पुरस्कार हेतु सम्बन्धित विभाग के जिला व विकास खण्ड कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
आत्मा परियोजना के अध्यक्ष एवं कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा कृषक पशुपालक, मत्स्यपालक, रेशम उत्पादक एवं आत्मा में पंजीकृत कृषक समूहो से कृषि पुरस्कार हेतु आवेदन करने की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment