enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एच.पी गैस सर्विस बहरी के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी

एच.पी गैस सर्विस बहरी के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 26 अगस्त 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बहरी के मेसर्स जय जगदम्बे एच.पी. गैस सर्विस के प्रबंधक मुनेन्द्र प्रताप सिंह पिता फडिन्द्र प्रताप सिंह एंव टैक्टर ड्राइवर लालमणि रावत पिता हीरामणि रावत को अनुज्ञप्ति निरस्त करने, अभियोजन की कार्यवाही करने तथा युक्ति युक्ति संगत वैधानिका कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जारी नोटिस में उल्लेख किया है कि जिला आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुरेश सिंह मरावी, एवं अजीत सिंह तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दल प्रताप सिंह पैगाम एवं ललित मेहरा द्वारा प्रतिष्ठान की पंचो के समक्ष की गई जाॅच में निम्न अनियमितताएं पाई गइ्र्र। मेसर्स जय जगदम्बे एच.पी गैस सर्विस बहरी एच. पी गैस की एजेन्सी है। सिंगल बाटल अनुसार गैस कनेक्शन संख्या 884 है, डबल बाटल संख्या प्रबंधक को पता नही एवं बी.पी.एल गैस कनेक्शन 483 प्रचलित है। प्रबंधक द्वारा स्टाक सूची एवं कीमत का प्रदर्शन नही किया गया। हाकर्स का विवरण उपलब्ध नही है। गैस कनेक्शन प्रदाय हेतु रजिस्टर संधारित नही किया गया है। जाॅच के समय एजेन्सी के सामने खडे बिना नम्बर वाले टैक्टर में 15 नग 14.2 के.जी क्षमता के भरे व 08 खाली सिलेण्डर तथा 19 के.जी क्षमता के 01 नग भरा व 01 नग खाली सिलेण्डर ट्राली मे लदा पाया गया। टैक्टर के ड्राइवर लालमणि रावत निवासी ग्राम मदहरी से दस्तावेज की मांग की गई चालक द्वारा बताया गया कि मेसर्स जय जगदम्बे एच.पी. गैस सर्विस बहरी का ड्राइवर हू आज दिनांक को मदहरी एच.पी. गैस सर्विस गोदाम में 25 नग 14.2 के.जी. क्षमता के भरे एवं 02 नग 19 के.जी क्षमता के सिलेण्डर टैक्टर में लाद कर ऐजेन्सी के सामने सुबह 9 बजे से खडा हू। जाॅच के समय टैक्टर के मूल दस्तावेज नही पाये गये। ड्राइवर ने मूल दस्तावेज घर मे होना बताया जाॅच समय ड्राइवर ने विस्फोटक सामग्री परिवहन के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज न होना बताया।
वाहन में दस्तावेज उपलब्ध न होना एवं वाहन में लदे 14.2 के.जी क्षमता के 15 नग भरे एवं 08 नग खाली सिलेण्डर 19 के.जी. क्षमता के 01 भरा एवं 01 नग खाली सिलेण्डर तथा टैक्टर 430 पावर टैक कम्पनी का बिना नम्बर (एच.पी. गैस कम्पनी के) कोई दस्तावेज उपलब्ध न होने से टैक्टर ड्राइवर द्वारा अवैध परिवहन एवं दुरूपयोग की दृष्टि से रखा गया था। इस पर टैक्टर चालक लालमणि रावत को अभियोजन की कार्यवाही करने एवं युक्ति युक्ति संगत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment