सीधी : सीधी जिले के गिजवार ग्राम के छात्र मो. विन अमीन पिता मो. इस्माइल ने आल इण्डिया पी.एम.टी ;।प्च्डज्द्ध मे 6वी रैंक तथा म.प्र. कोटे से पहली रैक अर्जित कर जिले को गौरवांवित किया। कलेक्टर विशेष गढ़पाले जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर, प्राचार्य आर.पी. तिवारी ने छात्र मो. विन अमीन की इस सफलता पर उन्हे हार्दिक बधाई दी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस होनहार छात्र को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि छात्र मो. विन अमीन ने शैक्षणिक सत्र् 2013-14 में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी से हायर सेकेण्डरी परीक्षा 83 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण की थी। जिले के गिजवार ग्राम के गरीब परिवार का यह छात्र सभी छात्रों के लिए सर्वोत्कृष्ट उदाहरण लेकर सामने आया है। कि यदि हममे अपना लक्ष्य हासिल करने का संकल्प है तो कोई भी बाधा हमे रोक नही सकती।