enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण हेतु विशेष ग्राम सभा 28 को

स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण हेतु विशेष ग्राम सभा 28 को

सीधी : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के प्रति आमजन में जागरूक्ता लाने तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन 28 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जावेगी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जिन भाईयों द्वारा अपनी बहन की मर्यादा हेतु शौचायल निर्माण कराया है। उन भाइयों को ग्राम पंचायतों में सम्मानित तथा प्रोत्साहित किया जावेगा। विशेष ग्राम सभा हेतु ग्राम पंचायतो में एजेण्डा अनुसार ग्रामसभा की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी एवं कलस्टरवार सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये किये गए है। जो सौपे गए दायित्वों का निर्वहन कर निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेगे। नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत एवं हितग्राहियों द्वारा निर्मित शौचालय का सरपंच/सचिव से सत्यापित फोटोग्राफ्स प्राप्त करेगे। सेक्टर अधिकारी नोडल अधिकारियों द्वारा दिये गये फोटोग्राफ्स को जनपद पंचायत मे ंउसी तिथि या अगले कार्य दिवस मे प्रस्तुत करेगेें। ब्लाक समन्वयक द्वारा विशेष ग्रामसभा से प्राप्त फोटोग्राफ्स का परीक्षण कर शासन के निर्देशानुसार भुगतान की कार्यवाही की जावेगी।
स्वच्छ भारत मिशन की प्रति सप्ताह समय-सीमा की बैठक के पश्चात संलग्न विभागों की समीक्षा की जावेगी। सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त कर्मचारियों के यहाॅ एक माह के भीतर शौचालय निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करेगे।ं साप्ताहिक प्रगति की जानकारी प्रति शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय के स्टेनो शाखा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करावेगे। शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी जन प्रतिनिधियों के यहाॅ व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के यहाॅ शौचालय निर्माण, सचिव व रोजगार सहायक के यहाॅ शौचालय निर्माण, आशा कार्यकर्ता एवं महिला/पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के यहाॅ शौचालय निर्माण, संविदा शिक्षक /गुरूजी एवं अतिथि शिक्षक (समस्त) व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्व सहायता समूहो एवं महिला स्व-सहायता समूहों के सभी सदस्यों के यहाॅ शौचालय निर्माण की कार्यवाही एक माह में पूर्ण की जावे। विद्यालय में होने वाली बालसभा या प्रतियोगिताओं में स्वच्छता के प्रति भाषण ,बातचीत ,निबंध लेखन पर चर्चा नियमित रूप से की जावे। एसबीएम की प्रोत्साहन राशि 12 हजार उन्ही हितग्राहियो को दी जाएगी जो सात श्रेणी बीपीएल ,एपीएल अन्तर्गत विधवा, महिला मुखिया ,विकलांग ,लघुसीमान्त कृषक एवं भूमिहीन कृषक होगे। पूर्व के वित्तीय वर्ष में निर्मित शौचालयों का भुगतान नही किया जावेगा। आयोजित विशेष ग्रामसभा में अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थिति पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Share:

Leave a Comment