सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले की जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले sdop एवं थाना प्रभारी कुसमी एसपी शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन पर कुसमी टमसार से पुलिस ने अवैध शराब जप्त करते हुये आबकारी एक्ट के तहत करवाही कर दी है।
कुसमी थाना से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से पुलिश को सूचना प्राप्त हुयी थी जिसके आधार पर छापामार कार्यवाही की गई,कार्यवाही के दौरान टमसार निवासी शिववालक जायसवाल पिता हरिप्रसाद जयसवाल जो बिक्री के उद्देश से 23 पव देसी शराब, 7पाव एम डी एवं पांच नग वीयर हरि प्रसाद के कब्जे से पुलिश ने जप्त किया एव आवकारी एक्ट 34क के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्यवाही की दौरान sai रजनीश सिंह बघेल, रामेश्वर सिंह ,पंकज सिंह ,गुरुपसंन्न सिंह ,शिवराम कार्य सराहनीय रहा है।