enewsmp.com
Home क्राइम चर्चित गौशाला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,देखें क्या बताई कहानी.....

चर्चित गौशाला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,देखें क्या बताई कहानी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में विगत दिनों हुए चर्चित हत्याकांड का आज पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा खुलासा कर दिया गया है हालांकि इस खुलासे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मामले को अभी विवेचनारत बताया है, उनके द्वारा इस मामले में अभी भी जांच जारी रखने कि बात कही गई है लेकिन प्रथम दृष्टया आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह को दोषी पाया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक दिनांक 05 मार्च 2022 को दोपहर में थाना जमोड़ी में सूचना प्राप्त हुई कि संजय सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 37 साल निवासी नौढ़िया की गौशाला नौढ़िया में हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक हितेन्द्रनाथ व थाना प्रभारी जमोड़ी देवेन्द्र पाण्डेय की टीम तत्काल मौके पर पहुँची एवं तत्परता तथा सूझबूझ के साथ कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरूप 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह पिता मोतीलाल सिंह उम्र 52 साल निवासी नीढ़िया को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के बताए अनुसार 04:032022 को रात्रि में मृतक संजय सिंह व आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह ने अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर नौढ़िया स्थित गौशाला में बने हुये कमरे के भीतर देर रात तक शराब पिये इसके बाद अन्य दो लोग शराब पीने के बाद वहाँ से अपने-अपने घर चले गये। मृतक संजय सिंह व आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह देर रात्रि तक उसी कमरे में रुके रहे इसी दौरान आरोपी ने मृतक से यहाँ से अपने घर जाने के लिए कहा किन्तु मृतक यहाँ से जाने को तैयार नहीं हुआ जिससे दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और इसी बात को लेकर और पुरानी अन्दरूनी बुराई के कारण आरोपी ने घटना स्थल पर रखी हुई लोहे की पाईपनुमा मजबूत पट्टी से मृतक के साथ मारपीट कर मृतक की हत्या कर दी। मामले में आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर प्रकरण में अन्य साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक राम सिंह पटेल थाना प्रभारी अजाक, उप निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय थाना प्रभारी जमोडी, उप निरीक्षक पी.सी बागरी सउनि अरूण दुबे प्रआर० रावेन्द्र सिंह, प्रजार० नघुराज सिंह, प्रआर० महाराणा प्रताप सिंह आन0 अभिषेक सिंह आर बालेन्द्र सिंह, आर० के.पी.सिंह, आरण अक्षय तिवारी, आर० सतीश तिवारी, आर० आजाद खॉन आख प्रदीप वर्मा तथा सायबर सेल से प्रआर० आनन्द कुशवाहा, आर० प्रदीप मिश्रा व आर0 कृष्णमुरारी द्विवेदी की सराहनीय भूमिका बताई गई है।

Share:

Leave a Comment