सीधी(ईन्यूज एमपी)-टोको-रोको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक ग्राम अमिलहा में आयोजित की गई। बैठक में क्रांतिकारी मोर्चा के साथियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा के दौरान जवाबदेहों की कार्यप्रणाली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि जनप्रतिनिधियों के विश्वासघात और नौकरशाही के निकम्मेपन के चलते जन सामान्य समस्याओं से घिरा हुआ है। क्षेत्रीय जन समस्याएं जिनके तत्काल समाधान की बात कही गई वह इस प्रकार हैं- अमिलहा टनल के पास लिफ्ट लगाकर पोस्ता, गौरदह और कठार के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ग्राम चंद्रेह में नहर बनाकर केहेजुआ पहाड़ के किनारे के किसानों को सिंचाई का पानी प्रदान किया जाए, सहकारी समिति में खाद उपलब्ध कराकर किसानों को खाद प्रदान की जाए, जंगली जानवरों आवारा मवेशियों द्वारा फसल नुकसानी रोकी जाए तथा फसल नुकसानी का मुआवजा एक हफ्ते में दिया जाए, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सम्मान निधि से वंचित किसानों का नाम कैंप लगाकर जोड़ा जाए, अविवादित बटवारा, बारिशाना नामांतरण कैंप लगाकर किया जाए, अभियान के तहत नक्सा तरमीम में की गई त्रुटि को कैंप लगाकर सुधार किया जाए, पोस्ता उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना की जाए, ग्राम चंद्रेह में निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन में स्कूल संचालित की जाए, ग्राम खैरा में सोन नदी पर बनाए गए पुल से आवागमन प्रारंभ कराया जाए, शासकीय भूमि में आवाद गरीबों को पटा दिया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से यह उपस्थित रहे- क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी, मोहम्मद फारुख, प्रेम सिंह चंदेल, शिव कुमार सिंह, शास्त्री प्रसाद अग्निहोत्री, गजेंद्र सिंह, सूर्यवाली सिंह, गुलाब सिंह, शत्रुसुदन शुक्ला, नर्मदा प्रसाद मिश्रा, जय वीर सिंह, लल्लू द्विवेदी, महेश सिंह, मदन मिश्रा, वेंकट सिंह, जवाहर सिंह, मोहन यादव, लक्ष्मण कोल, तेजबली सिंह, सुदामा साकेत, सुनील केवट, राम सजीवन केवट आदि।