भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 12वीं का कुल परिणाम 74.48% दर्ज हुआ। परिणाम की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन से की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी बेटियों ने राज्यभर की मेरिट सूची में दबदबा कायम रखा है। 12वीं की परीक्षा में सतना जिले की छात्रा प्रियल द्विवेदी ने प्रदेश टॉप किया है। प्रियल ने कुल 500 में से 492 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, 10वीं कक्षा में सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने इतिहास रचते हुए 500 में 500 अंक हासिल किए और प्रदेश में पहला स्थान पाया। 10वीं की मेरिट में रीवा के आयुष द्विवेदी ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान और जबलपुर की शैजाह फातिमा ने 498 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीधी जिले की मानसी साहू, जो गांधी विद्यालय हाई स्कूल, सीधी की छात्रा हैं, ने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है। इस वर्ष 10वीं का परिणाम 76.22% रहा। कुल 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि बोर्ड परीक्षा में असफल होने वाले या अंक सुधार (इंप्रूवमेंट) के इच्छुक छात्र 17 जून से दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह अवसर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल होना अंतिम नहीं है और अब छात्रों को एक ही वर्ष में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इस व्यवस्था को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है। कुल परीक्षार्थी: कक्षा 10वीं: 9.53 लाख कक्षा 12वीं: 7.06 लाख कुल: 16.60 लाख छात्र रिजल्ट देखने के विकल्प: छात्र https://mponline.gov.in के साथ ही डिजी लॉकर ऐप, MPBSE मोबाइल ऐप और MP मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐप में "Know Your Result" विकल्प पर जाकर रोल नंबर व आवेदन क्रमांक दर्ज कर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। राज्य सरकार ने छात्रों से अधिकृत पोर्टल का उपयोग करने और किसी भी प्रकार की अफवाह या गैर-सरकारी वेबसाइट से बचने की अपील की है।