enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी में छापामार कार्यवाई, CMHO डॉ. बबिता खरे ने लगाई लगाम, इस अस्पताल को किया सीज..

बड़ी खबर: सीधी में छापामार कार्यवाई, CMHO डॉ. बबिता खरे ने लगाई लगाम, इस अस्पताल को किया सीज..

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के अमिलिया क्षेत्र में आज स्वास्थ्य महकमे में भूचाल आ गया, जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे ने औचक निरीक्षण करते हुए अष्टभुजा हॉस्पिटल पर सीधी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। अस्पताल का पंजीयन 31 मार्च को ही समाप्त हो चुका था, और निरीक्षण के वक्त यह बंद मिला, जिसके चलते अस्पताल संचालक को पंजीयन पूर्ण होने तक ताले में बंद रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

स्वास्थ्य तंत्र पर मंडरा रहा था झोलाछापों का साया:
अमिलिया और बहरी क्षेत्र लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के गिरते स्तर और झोलाछाप डॉक्टरों के साम्राज्य के कारण बदनाम रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों से यह स्पष्ट हो गया था कि अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक, बंगाली डॉक्टरों और फर्जी हॉस्पिटल्स का जाल पूरे क्षेत्र में फैल चुका है।

सीएमएचओ की दबिश से कांपे झोलाछाप:
डॉ. बबिता खरे ने बिना किसी पूर्व सूचना के क्षेत्र में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके तहत एक नामी हॉस्पिटल को सील किया गया। प्रशासन की इस कठोर कार्यवाही ने क्षेत्र के अन्य अवैध क्लीनिक संचालकों में भी दहशत फैला दी है।हालांकि इस कार्यवाई से अब अवैध स्वास्थ्य माफियाओं की नींद उड़ गई है।

डॉ. खरे ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में हर उस अस्पताल और क्लीनिक पर शिकंजा कसेगा जो बिना पंजीयन या फर्जी डॉक्टरी के दम पर लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment