सीधी(ईन्यूज एमपी) जिले के एक निजी शैक्षणिक संस्थान के छात्र छात्राओं ने माशिमं परीक्षा परिणाम को लेकर अपनी एक अलग तलख पेश की है , और संस्था प्रमुख ने भी इस होड़ से अलग थलग रहकर अच्छे परिणाम के प्रति अपना दायित्व समझकर छात्रों को और अच्छा करने के लिये प्रेरणा दी है । जी ...हाँ ....हम बात कर रहे हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज हाई एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया जिसमे एक बार फिर से चुरहट क्षेत्र की पहली अग्रणी संस्था विंध्य एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट ने बाजी मारते हुए दोनों हाई एवं हायर सेकेंडरी में शत प्रतिशत परिणाम के साथ पूरे क्षेत्र में आर्यन तिवारी 12th 91.8% प्रथम एवं कार्तिकेय पटेल 10th से 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किए हैं इसके अलावा कक्षा दसवीं से 21 विधार्थियों ने इस प्रतिस्पर्धा में 90% से ऊपर रिजल्ट प्राप्त किया, जो अपने आप में एक विशाल उपलब्धि है ।वहीं कक्षा 12 वीं से 7 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक रिजल्ट प्राप्त किए । विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक बालेंद्र मिश्रा,प्राचार्य कृपा शंकर द्विवेदी सहित समस्त शिक्षकों शशि रंजन मिश्रा, मुकेश द्विवेदी, सत्यम सोनी ,राजकुमारी शुक्ला संगीता सिंह, सीमा सिंह,पुष्पा पटेल, आरती द्विवेदी , अमृता सिंह,अमृतलाल पटेल, राज पटेल आशीष गुप्ता, विपुल पांडे, शैलेंद्र पटेल, सुनील पटेल, रवि कृष्णा द्विवेदी,एन.पी. राणा, राधा सिंह (डांस टीचर), खुशबू अग्निहोत्री, प्रांजू मिश्रा शीला पटेल रचना शुक्ला, अमर पांडे, , स्वेच्छा गुप्ता, प्रिया सिंह,निभा तिवारी , मोहिनी पांडे,प्रभा कुशवाहा, कमलेश पांडे (संगीत शिक्षक सहित गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की एवं बधाई दी ।