भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक देते हुए मौसम का मिजाज बदल दिया है। अरब सागर से आ रही नम हवाओं के असर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है, वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग में आज कई स्थानों पर गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश: बड़वानी आलीराजपुर झाबुआ धार रतलाम मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। बदलते मौसम के साथ-साथ तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन साथ ही किसानों और प्रशासन के लिए सतर्कता जरूरी हो गई है।