सीधी - जनसम्पर्क एवं खनिज ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा की पर्यटन के माध्यम से विंध्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा संजय टाइगर रिजर्व, उनके एक बयान के अनुसार नवरात्री प्रतिपदा नव वर्ष के शुभ अवसर पर संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में बाघिन को उसके 4 बच्चों के साथ शिकार खाते हुए देखना बेहद रोमांचक रहा। यह ख़ुशी की बात है की इस नेशनल पार्क में टाइगर की संख्या बढ़ती जा रही इस रिजर्व का ऐतिहासिक महत्त्व है पहला सफ़ेद शेर मोहन इसी क्षेत्र के पनखोरा में पकड़ा गया था। विंध्य क्षेत्र में बांधवगढ़, संजय दुबरी व पन्ना नेशनल पार्क देश में अकेला क्षेत्र है जहाँ तीनों नेशनल पार्क बाघों से परिपूर्ण हैं। इनके साथ विश्व की पहली व्हाइट टाइगर मुकुंदपुर में स्थापित होने से देश दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करेगा और विंध्य के सामाजिक एवं आर्थिक तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मंत्री श्री शुक्ल ने हाथी पर सवार हो कर जंगल का सैर किया, उनके साथ धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम, डी एफ ओ वई. पी. सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।