सीधी : महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रभार वाली पंचायतों में कार्य नही कराने वाले 15 उपयंत्रियों का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इनमें जनपद सीधी के 04, रामपुर नैकिन की 05, सिहावल 03 तथा जनपद क्षेत्र मझौली 03 उपयंत्री शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहित बुन्दस ने बताया कि महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में सात माह गुजर जाने के बाद भी शून्य व्यय यानी कार्य नही कराने वाली पंचायतो के उपयंत्रियों को बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। सबंधितों को तीन दिवस के भीतर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश है। समय पर जबाव प्रस्तुत नही करने अथवा प्रस्तुत उत्तर समाधान कारक नही होने पर एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जाॅबकार्डधारी श्रमिकोें को माॅग अनुसार सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार कार्य प्रारंभ नही किया तथा व्यय नही किया है। इनमें जनपद सीधी से भवनी प्रसाद रोहितास, संजीव तिवारी, प्रकाश सिंह, श्रीमती जानकी बरखाने, जनपद मझौली के उपयंत्री एस.एस.किरार, मोहम्मद फारूख, यंशवंन्त सोलंकी है। रामपुर नैकिन के संग्राम सिंह, हर्षित पाण्डेय, आर.पी.त्रिपाठी, अमर सिंह, व्ही.एस.जैसवाल तथा जनपद सिहावल में उपयंत्री अखिलेश मौर्य, राजेन्द्र वर्मा, दिलीप तिवारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।