enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कार्य नही कराने वाले 43 सरपंचों को पत्र तथा सचिवों को नोटिस जारी

कार्य नही कराने वाले 43 सरपंचों को पत्र तथा सचिवों को नोटिस जारी

सीधी : महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में कार्य नही करने वाली जिले की 43 ग्राम पंचायतों के सचिवो को कारण बताओं सूचना पत्र तथा सरपंचों को पत्र जारी किया गया है। इनमें जनपद सीधी की 20 ग्राम पंचातयते, रामपुर नैकिन की 10 पंचायते, सिहावल 04 तथा जनपद क्षेत्र मझौली की 09 पंचायते शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहित बुन्दस ने बताया कि महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में सात माह गुजर जाने के बाद भी शून्य व्यय यानी कार्य नही कराने वाली पंचायतोें के सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। सबंधितों को तीन दिवस के भीतर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश है। समय पर जबाव प्रस्तुत नही करने अथवा प्रस्तुत उत्तर समाधान कारक नही होने पर एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जाॅबकार्डधारी श्रमिकोें को माॅग अनुसार सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार कार्य प्रारंभ नही किया तथा व्यय नही गया किया है। इनमें जनपद सीधी की ग्राम पंचायत में क्रमशः सरपंच व सचिव पंचायत बघउ के सरपंच श्रीमती माया पटेल सचिव भरत प्रसाद मिश्रा, बघमरिया श्रीमती रामकली साकेत- ललन सिंह, बम्हनी श्रीमती किरण विश्वकर्मा-भूपेन्द्र प्रसाद साकेत, चिलरीकला श्री जगनारायण पटेल-अजय सिंह, चूल्ही श्रीमती रेखा विश्वकर्मा-श्रीमती सपना शुक्ला, गाड़ालोलर सिंह ललन सिंह चैहान-अजीत पाल सिह, हड़बडो श्रीमती अनुराध सिंह-राहुल देव साहू, हिनौती नम्बर-01 श्रीमती गिरिजा भारती-मुनीम विश्वकर्मा, जमुनिहा कला रामप्रताप सिंह-राजेश दुबे, झगरहा श्रीमती अंजू सोनी-श्रीमती सपना शुक्ला, कमर्जी श्रीमती पुष्पा जैसवाल-सजीव चतुर्वेदी, कोटदरखुर्द श्रीमती सुनीता तिवारी-रामसुशील पटेल, मड़वा श्री श्यामसुन्दर कुशवाहा-श्री योगेन्द्र सिह, मवई श्रीमती सोमवती सिंह बघेल-अजय सिंह, मोहनियाॅ श्रीमती सविता सिहं-श्रीमती अंजूसिह, पड़रिया कला श्रीमती सरोज देवी सेन-उपेन्द्र सिह, पटौहा दीनदयाल भजवा-श्री विष्णुबहारदुर सिंह, पटेहरा खुर्द श्रीमती श्यामकली प्रजापति-श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता, सलैहा श्री जगन्नथ सिंह-श्री संजय कुमार सिंह, टीकटकला श्री सुरेश कोल-श्री बालक दास साकेत शामिल है। इसी प्रकार सिहावल में गोड़ाही श्रीमती अंजू सिंह, कुचवाही श्री सुधाकर सिंह, पतुलखी, पटेहरा कोटार श्री वंशराज सिंह है। जनपद मझौली में अमहिया श्री राजबहादुर साकेत-श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, भुमका श्रीमती अनीता सिंह-श्री राधेश्याम कोल, देवई श्री ददन सिह-ब्रम्हेनद्र कुमार मिश्रा, कंजवार श्री अजीत सिंह-ध्रृवकुमार मिश्रा, खजुरिहा गरिजा सिंह-रंगनाथ सिंह जैसावल, महखोर श्रीमती विमला सोनी-रामराज कोल, मेड़रा श्रीमती रानी वैश्य-श्री पुरसोत्तमलाल गुप्ता, नदहा श्री इन्द्रजीवन गुप्ता-सुरेश कुमार गुप्ता, टिकरी श्रीमती सरोज साकेत-राजेन्द्र बहादुर सिंह है। इसी प्रकार रामपुर नैकिन-बेल्दह श्रीमती राममणि रावत-रोजगार सहायक, भेसरहा श्रीमती मंजूसिंह-नीलेश पाण्डेय, बूसी श्रीमती उर्मिला साकेत-श्री नीरज कुमार मिश्रा, झाला श्री उप्पाध्य-श्री कैलाश प्रसाद लोनिया, करौदिया श्रीमती रामबाई जैसवाल-श्रवण सिंह, कटौली श्रीमती सुनीता सेन-सचिव, खड्डिकला श्रीमती सुनीता वैश्य- रामनिवास पाल, मड़वा श्रीमती महरजुआ-मनोज सिंह, पचोखर श्रीमती अंजू देवी रावत-अनिल सिह, पड़खुरी 587 श्रीमती छोटी कोल- ललवा साकेत शामिल है।

Share:

Leave a Comment