सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर आमजन के स्वास्थ्य एवं हितों को दृष्टिगत रखते हुए अवैधानिक रूप से संचालित क्लीनिक संचालकों एवं झोलाछाप डॉक्टरों की चिकित्सकीय गतिविधियों की जांच एवं कार्यवाही करने हेतु जांच दल का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम लदबद में दिनांक 17.11.2020 को फूड प्वाइजनिंग से पुष्पेन्द्र पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 10 वर्ष की मृत्यु हो गई है। मृतक के परिवार के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना बताया गया है। जारी आदेशानुसार उपखण्ड गोपदबनास के जांच दल प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास होंगे तथा तहसीलदार गोपदबनास, उप निरीक्षक थाना कोतवाली सीधी एवं चिकित्सा अधिकारी सीधी/सेमरिया दल के सदस्य होंगें। इसी प्रकार उपखण्ड चुरहट/रामपुर नैकिन के दल प्रभारी उपखण्ड अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन होगें तथा तहसीलदार चुरहट/रामपुर नैकिन, उप निरीक्षक थाना चुरहट/रामपुर नैकिन एवं चिकित्सा अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन सदस्य होंगे। उपखण्ड सिहावल के दल प्रभारी उपखण्ड सिहावल होगें तथा तहसीलदार सिहावल/बहरी, उपनिरीक्षक थाना अमिलिया/बहरी एवं चिकित्सा अधिकारी सिहावल/बहरी सदस्य होगें। उपखण्ड मझौली के दल प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मझौली होगें तथा तहसीलदार मझौली, उप निरीक्षक थाना मझौली एवं चिकित्सा अधिकारी मझौली सदस्य होगें। उपखण्ड कुसमी के दल प्रभारी उपखण्ड अधिकारी कुसमी होगें तथा तहसीलदार कुसमी, उप निरीक्षक थाना कुसमी एवं चिकित्सा अधिकारी कुसमी सदस्य होंगें। कलेक्टर श्री चौधरी ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट जिला सीधी को निर्देशित किया गया है कि उक्त दल के साथ अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैधानिक रूप से संचालित क्लीनिक संचालकों एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध जांच एवं कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें।