enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुंवर,श्रीमान व मालिक की खिचड़ी.....?

कुंवर,श्रीमान व मालिक की खिचड़ी.....?

सीधी ( ईन्यूजएमपी ) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भारत सरकार द्वारा 2015 को आवासहीन ग्राम वासियों को पक्का आवास का लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई 20 नवंबर को आवास दिवस उत्सव के रूप में मनाए जाने के शासन के निर्देश के अनुक्रम में जिले के समस्त विकासखंडो में आज कार्यक्रम आयोजित किये गए। जहां जिले के अलग अलग विकास खंडो में ग्रामीण परम्परागत गृह प्रवेश उत्सव "खिचड़ी"का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे | इस अवसर प् जहां वनांचल क्षेत्र कुशमी में विधायक कुंवर सिंह टेकाम,सिहावल में जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह व जिला मुख्यालय जनपद सीधी में समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " वतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।

आवास दिवस उत्सव के दौरान निर्मित आवास का गृह प्रवेश के साथ पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।।उपस्थित ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले अनुदान की जानकारी के साथ महात्मा गाँधी नरेगा से मिलने वाले मजदूरी भुगतान का लाभ और अन्य योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गयी।

यहाँ हुए मुख्य आयोजन
ग्राम पंचायत ददरी जनपद पंचायत कुसमी के हितग्राही लाल बहादुर के घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में धौहनी विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम उपस्थित हुए,विकासखंड सीधी की ग्राम पंचायत मौहरिया कला के हितग्राही रामाधार साकेत के घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला धर्मेंद्र परिहार एवम श्री गुरुदत्त शरण शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत खोरबा टोला के हितग्राही सुखलाल साकेत के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमान सिंह पटेल उपस्थित हुए।।जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत चकडौर के हितग्राही रामगोपाल सिंह के गृह प्रवेश कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा सिंह जिला पंचायत सदस्य उपस्थित हुईं इसी प्रकार मझौली की ग्राम पंचायत सहिजनहा में जनपद सदस्य श्रीमती विमलेश मिश्रा की उपस्थति में हितगहि हीरा केवट के आवास का गृह प्रवेश संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,विकासखंड समन्वयक आवास योजना,पंचायत समन्वयक अधिकारी,सरपंच, सचिव,ग्राम रोजगार सहायक के साथ वरिष्ठ नागरिक एवम ग्रामवासियों न उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share:

Leave a Comment