सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में कोरोना बेलगाम होता नजर आ रहा है लगातार कोरोना मरीजो के आकड़ें बढ़ते जा रहे है, हां ये बात अलग है कि कोरोना से ठीक होने वालो का आकड़ा भी बढ़ रहा है लेकिन कही कुर्सी की लड़ाई के चलते आम जन व स्वास्थ्य महकमें को इसका दुष्परिणाम न भुगतना पड़े.....? जी हाँ बतादे कि जिले में एक ओर CMHO की कुर्सी के लिए खीचतान चल रही है तो दूसरी ओर कोरोना और आम लोगो के बीच भी जंग जारी है| कोरोना रफ्तार के साथ जिलेवासियो को अपनी चपेट में ले रहा है, और स्वास्थ्य अमला महज नारे लगा कर लोगो को जागरूक करने का ढोंग कर रहा है जबकि सर्व विदित है कि स्वास्थ्य महकमे में इन दिनों कुर्सी की उठापटक चालू है और जिले में दो दो स्वास्थ्य अमले के मुखिया है, कोई शासन के बल पर तो कोई कोट के आदेश के दम पर टिका हुआ है, और हालत ये है कि स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कर्मचारी इस दुविधा में है कि किसका आदेश माने और किसका नही और कंही न कंही जिले में बढ़ते कोरोना का कारण यह दुविधा ही है..... गौर करे जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर तो बीते दिन 15 नये करोना संक्रमित मरीज पाए गए थे और इसके साथ ही अब तक जिले में 1584 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके है जिसमे से 132 लोगों का इलाज जारी है जबकी शेष स्वस्थ्य हो चुके है| , अब तक जिले में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है|