सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी व डीएसपी सीधी के कुशल मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 18/11 /2020 को दौरान देहात अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने पर ग्राम पढ़रा मऊहरिया रोड पर पुलिस बल के साथ नाकाबंदी की गई जो लाल रंग का स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक MP53AA1697 को रोका चेक करने पर ट्रैक्टर की ट्राली में खनिज संपदा रेत फुल लोड होना पाई गई! ट्रैक्टर चालक रामू साकेत पिता कैलाश साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुकुमारी बंजारी से उक्त रेत परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात अभिवहन पास पूछा गया जो कोई कागजात ना होना बताया जो आरोपी ट्रैक्टर चालक द्वारा चोरी से खनिज संपदा रेत का परिवहन करना पाया गया तथा आरोपी ट्रैक्टर चालक का कृत्य धारा 379, 414 आईपीसी, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से ट्रैक्टर को समक्ष गावाहन मौके से विधिवत जप्त किया जा कर ट्रैक्टर को थाने पर सुरक्षाअर्थ खड़ा किया गया तथा ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 332/20 धारा 379,414 आईपीसी, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, एसआई वंदना द्विवेदी, एसआई तरुण बेड़िया, आरक्षक चालक वीरेंद्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही!