enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोनांचल महोत्सव को लेकर अंटकलों का बाजार गर्म , संस्कृति विभाग से मिले तीन लाख ....

सोनांचल महोत्सव को लेकर अंटकलों का बाजार गर्म , संस्कृति विभाग से मिले तीन लाख ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में अन्य जिलों की तर्ज पर सीधी जिले में भी जिला महोत्सव के रूप में सोनांचल महोत्सव का आयोजन एक समिति द्वारा किया जा रहा है और सांस्कृतिक संचालनालय द्वारा इस हेतु तीन लाख रुपये का आवंटन भी जारी कर दिया गया है । लेकिन सोनांचल महोत्सव की कहानी यंहा कुछ और बंया कर रही है ...?

बता दें कि जिले में 21नवम्बर को आयोजित होने जा रहे सोनांचल महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु जिले भर में पोस्टर बैनर तैयार कर लिए गए हैं साथ ही श्लोक के साथ शुरू होने वाले फ्लेक्स में नेताओं के छायाचित्र भी साफ स्पष्ट और बड़े अक्षरों में अंकित किए गए हैं लेकिन जो मूल आयोजक है उन्हें ही कोना पकड़ा दिया गया है.... लोगों द्वारा तरह तरह के कयास यंहा लगाये जा रहे हैं । लेकिन बीजेपी अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने अफवाहों पर विराम लगाते हुये बताया है कि यह आयोजन गैर सरकारी है NGO द्वारा आयोजित किया गया है जिसके वह खुद अध्यक्ष हैं और बजट पर चुटकी लेते हुये कहा है कि ऊंट के मुंह में जीरा ....

वंही दूसरी ओर बताया गया है कि जिले में आयोजित होने वाले सोनांचल महोत्सव हेतु सांस्कृतिक संचालनालय द्वारा बकायदा ₹3 लाख की राशि जारी की गई है एवं बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर के पंहुचने का सरकारी कार्यक्रम भी जारी हो चुका है , लेकिन जिले के लिए होने वाले इस सोनांचल महोत्सव में कुछ और ही रंग देखने को मिल रहे हैं अर्थात दान किसी और का और हाथ किसी और का कहने का तात्पर्य है कि संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित होने वाले इस महोत्सव में नेताओं या यूं कहें कि जिले में जारी सभी पोस्टरों में महोत्सव के अध्यक्ष व नेताओं की लिस्ट कुछ और ही कह रही है । होने वाला यह महोत्सव जिले व जिले वासियों के लिए कितना उपयोगी साबित होगा यह तो समय ही बताएगा । रही बात जिले के खेती वह प्रदेश में पहचान दिलाने की तो सीधी जिला पहले से ही इतना संपन्न है कि वह किसी महोत्सव के द्वारा पहचान का मोहताज नहीं है ।

Share:

Leave a Comment