enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कुशमी तहसीलदार की अनोखी पहल*

*कुशमी तहसीलदार की अनोखी पहल*

प्रधानमंत्री सम्मान निधि मे छूटे किसानों एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु लगा पंचायत स्तर पर शिविर,


भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को कुशमी तहसीलदार संजय सिंह मशराम जी का अनोखी पहल देखने को मिली, जो कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि मे छूटें किसानों एवं किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन हुआ था जिनमें जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था उन किसानों का पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर आवेदन लेकर तत्काल रजिस्ट्रेशन किया गया, तो वहीं जहाँ पर नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर दिनभर आवेदन लेकर शाम नेटवर्क मे रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनमें बुधवार को भुईमाड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनगढ, ग्राम पंचायत भुईमाड, ग्राम पंचायत मझिगवां, ग्राम पंचायत केशलार, ग्राम पंचायत रूंदा मे शिविर का आयोजन किया गया था, शिविर स्थल पर पटवारी मौजूद रहे, तो वहीं राजस्व निरीक्षण भुईमाड सुखदेव कुशवाहा के द्वारा भुईमाड क्षेत्र मे लगें भुईमाड, केशलार,सोनगढ शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया, बाकी भुईमाड क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत गैवटा,करैल,अमरोला मे आज कल यनि गुरुवार को शिविर लगाए जाएंगे।

Share:

Leave a Comment