enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले की दर्जन भर दुकानों में छापा, राजस्व व खाद्य औषधि विभाग की कार्यवाही....

सीधी जिले की दर्जन भर दुकानों में छापा, राजस्व व खाद्य औषधि विभाग की कार्यवाही....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के लदबद में आज हुई घटना के बाद जागे प्रशासन ने आज जिले के कई प्रतिष्ठानों में कार्यवाही कि जिसमे राजस्व व खाद्य औषधि विभाग ने दुकानों का निरिक्षण कर दूषित खाद्य सामग्री बरामद कि है।


बतादे कि जिले में आज राजस्व, खाद्य औषधि विभाग द्वारा औचक निरिक्षण करते हुए दर्जन भर दुकानों पर छापामार कार्यवाही कि गई जिसमे किरण दुकाने व डेयरी शामिल है | छापामार कार्यवाही के दौरान दुकानों से भारी संख्या में दूषित खाद्य सामग्री, इक्सपायरी अचार , हल्दी , सब्जी मशाला जप्त किया गया , कलेक्ट्रेट चौक स्थित प्रेम स्वीट्स में जांच के दौरान गंदगी का अम्बार और दूषित मिठाईयां पाई गई, जिसपर  नायव तहसीलदार सौरभ मिश्र , रामदेव साकेत सहित फूड इंसपेक्टर मंजू वर्मा द्वारा सेम्पलिंग की गई है |

Share:

Leave a Comment