सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के सिहावल क्षेत्र अंतर्गत लदबद गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि सात लोगों के गंभीर होने का मामला प्रकाश में आया है गंभीर रूप से बीमारो का जिला चिकित्सालय व सिहावल में इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावल क्षेत्र अंतर्गत लदबद गांव मे दही खाने के कारण पटेल परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है वही गंभीर स्थिति के चलते 5 लोगों को जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर किया गया है तथा दो का इलाज सिहावल में जारी है। गंभीर स्थिति में चिकित्सालय पहुंचे मरीजों को देखने जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सिहावल पहुंचे जहां स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। सीएमएचओ डॉक्टर बीयल मिश्र ने बताया है कि पांच की हालत गम्भीर है जिन्हें सीधी रेफर किया गया है , वंही दो सिहावल में भर्ती है फूड पायजनिंग के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हुआ है । समझा जाता है कि छिपकली अथवा अन्य कोई विशाक्त के कारण यह हालात निर्मित हुये हैं ।