enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 23 नवंबर को होगा "विशाल किसान आंदोलन"....

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 23 नवंबर को होगा "विशाल किसान आंदोलन"....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा एवं युवा जनशक्ति समिति द्वारा पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन पत्र कलेक्टर सीधी को देकर बताया गया है कि ज्ञापन पत्र में अंकित जन समस्याएं किसानों से संबंधित हैं जवाबदेहों कि उदासीनता के चलते यह समस्याएं पैदा हुई हैं, जिनके तत्काल निदान हेतु दिनांक 23 नवंबर 2020 को सुबह 11:00 बजे से हनुमानगढ़ में "विशाल किसान आंदोलन" किया जाएगा। कलेक्टर सीधी को दिए गए ज्ञापन पत्र के संबंध में बताते हुए क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि हनुमानगढ़ में किया जा रहा "किसान आंदोलन" किसानों पर जुल्म और ठगी के खिलाफ है। किसान आंदोलन जिन पांच मांगो को लेकर किया जा रहा है वह यह हैं-
1. कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छोड़े गए किसानों का नाम जोड़ा जाए।
2. अभियान के तहत किये गए नक्शा तरमीम में व्यापक गलती की गई है कैंप लगाकर कंप्यूटर में त्रुटि का सुधार किया जाए तथा कंप्यूटरीकरण राजस्व अभिलेखों में की गई त्रुटि का सुधार किया जाए।
3. गुलाब सागर नाहर के कर्मचारियों के भर्रेशाही के चलते ग्राम हनुमानगढ़, भोलगढ़, अकौरी में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है, दोषपूर्ण तथा अधूरी नहर का सुधार/ निर्माण किया जाय तथा दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाय।
4. ग्राम हनुमानगढ़ में गरीबो को बंटन में प्राप्त भूमियों का नक्शा तरमीम करा कर संबंधी को मौके पर कब्जा दिलाया जाए।
5. जंगली जानवरों द्वारा खेत में फसल नष्ट करते समय किसान को जंगली जानवर को मारने की अनुमति दी जाए तथा आवारा मवेशियों के द्वारा फसल नुकसानी पर संबंधी पशु मालिक से किसान को मुआवजा दिलाया जाए।

Share:

Leave a Comment