भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सोमवार को भुईमाड क्षेत्र मे भी भाई दूज का त्यौहार बडे ही धूम धाम से मनाया गया, बहनों ने अपने अपने भइयों की लम्बी उम्र की कामना की, वहीं मेन चौराहें पर भुईमाड चौराहें की महिलाओं द्वारा पूजा पाठ किया, आपको बता दें दिवाली का उत्सव पांच दिनों तक चलता है जो धनतेरस के साथ शुरू होता है, इसके बाद छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और पांचवें दिन भाई दूज के साथ यह उत्सव खत्म होता है, भारत में उत्सव का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, इन दिनों हम दिवाली का त्योहार मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं. दिवाली का उत्सव पांच दिनों तक चलता है जो धनतेरस के साथ शुरू होता है, इसके बाद छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और पांचवें दिन भाई दूज के साथ यह उत्सव खत्म होता है. इसे भैया दूज भी कहा जाता है. यह त्योहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन, बहनें अपने भाइयों के हाथ पर मौली बांधकर उनके माथे पर रोली का टीका लगाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं, बदले में भाई बहन को हर बुराई से बचाने का वादा करते हैं, सभी रीति रिवाजों के पूरा होने के बाद भाई दूज के मौके पर बहन भाई एक दूसरे को उपहार देते हैं जो इस पर्व को जिसकी वजह से यह पर्व और भी खास बनता है. अन्य सभी त्योहारों की तरह भाई दूज पर भी लंच और डिनर के लिए घरों में खास तैयारी जाती है. इस दिन भी मिठाई से लेकर शाही पनीर तक बहुत से व्यंजन खाने के लिए बनाएं जाते हैं,