enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ज्ञान द्वारा आत्मिक ज्योति जगाना ही सच्ची दीवाली राजयोगिनी बी . के . रेखा दीदी 

ज्ञान द्वारा आत्मिक ज्योति जगाना ही सच्ची दीवाली राजयोगिनी बी . के . रेखा दीदी 

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, स्टेडियम स्तिथ सेवाकेंद्र में दीपावली पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं धूमधाम से आध्यात्मिक दीपावली उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बी . के . रेखा दीदी ने दीपावली के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीवाली वास्तव में ज्ञान द्वारा आत्मिक ज्योति जगाने की निशानी है जैसे दीपक जगने से अंध्कार समाप्त हो जाता है वैसे ही ज्ञान के दीपक से अज्ञान का अंध्कार समाप्त हो जाता है । उन्होंने आगे कहा कि आओ हम सभी दिवाली पर अपने में मानवीय व सामाजिक मूल्य लाने का संकल्प लें ताकि संसार में बढ़ते विकारों व पापों को समाप्त कर सकंे । इस अवसर पर दीपावली के साथ जुड़ी अनेक मान्यताओं के आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत कराया और कहा कि दीवाली पर बाह्य साफ सफाई के साथ साथ मन से घृणा, नफरत, वैर -विरोध्, दुर्गणों व विकारों से सफाई करना भी जरूरी है तभी हमारे मन का दीपक जग सकेगा तथा श्री लक्ष्मी हमारे घरों में वास कर सकेगी । उन्होंने आगे कहा कि इस पर्व पर हमें अपने आने वाले सतयुग जैसे स्वभाव व संस्कार धरण करने होंगे तथा सभी के प्रति शुभ भावना व शुभ कामना रखनी चाहिए तब ही इस संसार में शांति, प्रेम, खुशी, सद्भावना आएगी ।
राजयोगिनी बी . के . रेखा दीदी ने समूचे नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति व प्रसन्नता की कामना की। नगरवासियों को नि:शुल्क राजयोग ध्यान विधि सीखने का निमंत्रण प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मिक जागृति व मन की कलुषता मिटाना ही दीपावली का उद्देश्य है और राजयोग ध्यान विधि इसकी प्राप्ति का उत्तम माध्यम है। इस अवसर पर उपस्थित संस्था सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रकाश पर्व पर उत्साह व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री उमापति सिंह गहरवार सेवानिवृत्त एस
डी ओ ,फारेस्ट , श्री बीरेन्द्र सिंह जी , श्रीमती वर्षा सोंधिया के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही नन्हे कलाकारों के द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।

Share:

Leave a Comment