सीधी (ईन्यूज एमपी)-राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल का संशोधित भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है। सत्कार अधिकारी जिला सीधी ने जानकारी देकर बताया कि राज्य मंत्री श्री पटेल आज दिनांक 13.11.2020 को सुबह अमरपाटन से चलकर सुबह 11 बजे सीधी आयेंगे। राज्यमंत्री 11 बजे एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेंगें। राज्य मंत्री श्री पटेल दोपहर 1 बजे सीधी से ग्राम बरिगवां पटपरा सीधी के लिए प्रस्थान करेंगें तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बरिगवां जनपद पंचायत सीधी में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती तथा ग्राम बरिगवां में गौशाला निर्माण- ग्राम शिवपुरवा नं. 2, ग्राम बघऊ, ग्राम लकौड़ा, ग्राम ककईखाड के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। मंत्री श्री पटेल सायं 3 बजे बरिगवां से बघवार सीमेंट प्लांट रेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे, वहाँ जन सामान्य से भेंट करेंगे। राज्यमंत्री सायं 4 बजे रामनगर जिला सतना के लिए प्रस्थान करेंगें।