enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में जीएसटी की पैनी नजर , हार्डवेयर ट्रेडर्स व वेंडरों की अब खैर नही ....

सीधी जिले में जीएसटी की पैनी नजर , हार्डवेयर ट्रेडर्स व वेंडरों की अब खैर नही ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में लम्बे अर्से से फलफूल रहे फर्जी ट्रेडर्स व बेंडरों की अब खैर नही ... अधिकांश पंचायतें , हार्डवेयर , ट्रेडर्स , वेंडरों पर अब जीएसटी की पैनी नजर है चूंकि नियम कायदों को दरकिनार कर व्यापक फर्जीवाड़े की खबर है । सोमवार को जिले में जीएसटी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिसके बाद जिले के सभी व्यापारियों एवं पंचायतों में हावी फर्जी वेंडरों व कर चोरी करने वाले संविदाकारो में खलबली मच गई है, सीधी जिले में कई ऐसे संविदाकार सप्लायर है जो कब्जों के मार्फत कोरम पूर्ति कर पंचायतों से भुगतान ले रहे हैं । लेकिन सरकार को कर नहीं देना चाह रहे हैं व ऐन केन प्रकारेण कर की चोरी में लगे हुए हैं लेकिन कल जिले में हुई छापा मार कार्यवाही के बाद सभी के अंदर भय का भूत जाग गया है।

बता दें कि स्टेट जीएसटी एवं वाणिज्य कर वृत्त बैढ़न की 14 सदस्य संयुक्त टीम द्वारा सीधी जिले के ग्राम पंचायतों में मटेरियल की सप्लाई करने वाले फर्म संचालक एवं संविदा कार के सीधी शहर स्थित आवास में छापामार कार्रवाई की गई पहले दिन की कार्रवाई की जांच के दौरान पाया गया कि संविदा कार जितेन्द्र सिंह चौहान उर्फ डॉक्टर द्वारा करीब ₹61 लाख की कर चोरी की गई है, जिसके एवज में करीब 20 लाख रुपए चेक के माध्यम से उनके द्वारा जमा किया गया है, शेष राषि के लिए जमीन एवं जेसीबी के कागजात जप्त कर लिए गए हैं। कार्यवाही अभी आगे भी जारी रहेगी। संविदा कार के सीधी स्थित आवास पर छापा मार कार्यवाही के दौरान पाया गया कि इनके द्वारा लंबे समय से जिले की पंचायतों को सप्लाई की जाती रही है, और उनसे करोड़ों रुपए का भुगतान प्राप्त किया गया है लेकिन उन भुगतान के एवज में जीएसटी फाइल नहीं किया गया है और जो कुछ जीएसटी फाइल किया भी गया है उसमें त्रुटियां है इसे देखते हुए सतना वह सिंगरौली की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है। फिलहाल पंचायतों से लिए गए भुगतान की फाइलें खागाली जा रही है। उक्त घटना के बाद से सीधी जिले में तमाम ऐसे वेंडर व सप्लायर जो लंबे समय से पंचायतों से भुगतान ले रहे हैं अथवा वे व्यापारी जिन्होंने जीएसटी का भुगतान नहीं किया है उन में खलबली मच गई है खैर आगे जो भी हो पर इतना तो तय है कि जीएसटी टीम की नजरें अब सीधी की ओर भी इंगित हो गई है और निश्चय ही इससे कई ऐसे लोग जो कर चोरी कर ब्लैक मनी एकत्र कर रहे थे उन पर लगाम लगेगी।

Share:

Leave a Comment