भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के ग्राम पंचायत गैवटा निवासी बेसहन साकेत की धान की फसल उसी के घर से छुआकर रखीं हुई थी,जो कि थेथर से मिजाई कराया जाएगा, किंतु रविवार सोमवार के मध्य रात्रि करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच मे घर के बाजू में बने खलिहान मे रखीं हुई धान की फसल में आग लग गई, जिसके धान की फसल जल गया, बताया जा रहा है कि पांच एकड़ जमीन से धान का फसल उपज हुआ था, जो कि पूरा फसल इसी खलिहान मे रखा हुआ था, आपको बता दें कि घटना स्थल को देखने गैवटा पटवारी एवं भुईमाड पुलिस पहुंची हुई थी, पंचनामा तैयार कर आगे की कागजी कार्यवाही की गई है, आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया हैं, वहीं धान की फसल घर से छुआकर रखा हुआ था, जिसके चलते घर में भी थोड़ा सा आग जल गया है, अतः किसान ने खबर के माध्यम से प्रसासन से उचित मुआवजे की माँग की है।