enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : चोरी के आरोप में युवक से मारपीट, मौत के वाद गुस्साए परिजनों ने किया उग्र प्रदर्शन .....

सीधी : चोरी के आरोप में युवक से मारपीट, मौत के वाद गुस्साए परिजनों ने किया उग्र प्रदर्शन .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज हुई मारपीट की घटना के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जिससे गुस्साए परिजनों द्वारा शव को अस्पताल चौक पर रखकर उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। भीड़ इतनी उग्र थी कि मौके पर कलेक्टर रवींद्र चौधरी व एसपी पंकज कुमावत द्वारा पहुंच कर लोगों को समझाइश दी गई, साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटू बंसल के साथ चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, ऐसे में घायल अवस्था में कोतवाली पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था। पूरे मामले में परिजनों द्वारा मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही थी और कोतवाली प्रभारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके बाद कलेक्टर रवींद्र चौधरी एसपी पंकज कुमावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की और तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी राजेश को आनन फानन में निलंबित कर दिया गया है साथ ही मृतक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पूरी घटना की तहकीकात समाचार लिखे जाने तक सामने नही आई है , तरह तरह के अपवादों को लेकर बाजार गर्म है , तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है । कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डेय को लेकर छाया आक्रोश कितना उचित है यह तो जांच का विषय है। लेकिन फिलहाल चर्चा है कि कोतवाली प्रभारी कहीं उत्पन्न हुए आक्रोश के कारण बलि का बकरा तो नही बन गये ...?

Share:

Leave a Comment