enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोक सेवा केंद्र सीधी में आधार कार्ड की शुरुआत, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सेवाएं.....

लोक सेवा केंद्र सीधी में आधार कार्ड की शुरुआत, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सेवाएं.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-लोक सेवा केंद्र सीधी में आधार कार्ड बनाने शुरुआत हो गई है जिससे अब आम आदमी को और ज्यादा सहूलियत मिल गई है। पहले जब आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को जगह-जगह भटकना पड़ता था यह समस्या अब समाप्त हो गई है। आधार कार्ड में किसी भी तरह के सुधार एवं नया आधार कार्ड बनवाने की लिए लोक सेवा केन्द्र सीधी में आवेदन किया जा सकता है। लोकसेवा केन्द्र सीधी के प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा ने बताया है कि 2 दिन में 4 आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं और आयुष्मान कार्ड भी बनना चालू है कई सेवाओं का लाभ हितग्राही एक ही छत के नीचे ले सकते है।

जिला प्रबंधक जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत समाधान एक दिवस के तहत 9 विभाग की40सेवाएं और लोक सेवा गारंटी एक्ट के तहत कुल446सेवाओ क लाभ लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से लिया जा सकता है और अब लोगो को और भी सुविधा हो गई है आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से बनना शुरू हो गए हैं
संचालक निर्णय शर्मा द्वारा बताया गया केन्द्र में हर वो बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध है ताकी हर आम नागरिको को सेवा का लाभ आसानी से मिल सके केन्द्र के समस्त कर्मचारी 09.30am से 06.30pm तक आम जन मानस क कार्य पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते रहते हैं आमजनता में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है

Share:

Leave a Comment