enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी थाने की सरकारी जमीन पर स्टे , एसडीएम सिहावल की कार्यवाही सुर्खियों में .....?

बहरी थाने की सरकारी जमीन पर स्टे , एसडीएम सिहावल की कार्यवाही सुर्खियों में .....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर से लगी हुई शासकीय भूमि पर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कामों पर एसडीएम सिहावल सुधीर बेक द्वारा स्टे लगाते हुए रोक लगा दी गई है, जिसके बाद एसडीएम सिहावल पर शासन हित की अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है, वही यह कहा जा रहा है कि बहरी बाजार में चौतरफा अतिक्रमण छाया हुआ है लेकिन उस ओर एसडीएम सिहावल का ध्यान ना जाकर शासन हित में हो रहे कामों पर रोक लगाई जा रही है।

गौरतलब है कि थाना बहरी से लगे हुए शासकीय भूमि पर पंचायत द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिस पर एसडीएम सिहावल द्वारा रोक लगा दी गई है रोक के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीमान गुप्ता द्वारा एसडीएम के समक्ष यह आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि उक्त जमीन उसके स्वामित्व की है जिसे बिना उसकी सहमत के रिकॉर्ड में सरकारी दर्ज कर दिया गया है एवं पंचायत द्वारा उस पर सड़क निर्माण व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं जो सर्वथा गलत है और इस पर रोक लगाई जाए जिसे दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम द्वारा स्टे आदेश दिए गए हैं, जबकि सरपंच बहरी द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया है कि उक्त जमीन पर किसी प्रकार का सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है बल्कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिहावल विभाग द्वारा जारी टी एस के बाद पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत मैदान का समतलीकरण कराया जा रहा है, साथ ही उक्त भूमि पर श्रीमान गुप्ता का किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं है ।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि एसडीएम द्वारा शासन हित को नजरअंदाज करते हुए शासकीय कार्य पर रोक लगा दी गई है, जबकि बहरी क्षेत्र लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में है व आए दिन अतिक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इस ओर किसी प्रकार की कार्यवाही न कर शासन की मंशानुरूप चल रहे शासकीय कार्यों पर स्टे दिया जा रहा है जो कहां तक उचित है..... वहरहाल एसडीएम का स्टे कितना उचित है या अनुचित यह तो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी या फिर न्यायिक अधिकारी तंय करेगें।

Share:

Leave a Comment