सीधी ( ईन्यूज एमपी) जनपद पंचायत सीधी की 115 ग्राम पंचायतों में ट्रेडर्स और वेंडर घोटाला इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है , वहुचर्चित पांच ट्रेडर्स में से ओम श्री ट्रेडर्स , शारदा ट्रेडर्स , राकेश ट्रेडर्स , भूपेन्द्र ट्रेडर्स एवं अजय एशोसियट की जांच उपरांत व्यापक फर्जीवाड़े के खुलासा होने के संकेत मिले हैं, अगर सीईओ राजीव मिश्र इन शिकायतों की निष्पक्ष जांच करेंगें तो दूध का दूध और पानी का पानी दिखेगा । बतादें कि जनपद पंचायत सीधी की अधिकांश पंघायतों के चौदहबें वित्त , पंचपरमेश्वर की राशि के व्यय में सरपंच सचिव ट्रेडर्स और वेंडर का सहारा लेकर मनमानी तौर से सरकारी खजाने पर हांथ फेर रहे हैं । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत की पंच परमेश्वर की दस प्रतिशत खर्च राशि अधिकांश कागजों तक सीमित रहती है , और तो और अधिकांश पंचायतों में निर्माण , मेंटीनेंस , खरीदी आदि मामलों में गड़वड़झाला की बू आ रही है । देखना होगा कि वहुचर्चित पांच ट्रेडर्स जिन पर पंचायत सरपंच , सचिव से लेकर जनपद के तथाकथित कर्मचारी भी इनवाल्व हैं , आखिर इन पर आगे क्या कार्यवाही होगी यह तो वक्त वतायेगा ।