सतना(ईन्यूज एमपी)- चित्रकूट स्थित गुप्त गोदावरी से थर पहाड़ गांव के लिए निर्माण की जा रही सड़क में खुदाई के दौरान एक विशाल गुफा मिलने से पूरे क्षेत्र में कौतूहल मचा है। जैसे ही यह खबर फैली ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार ने स्थानीय राजस्व अमले के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। चित्रकूट परिक्षेत्र के पर्वतों में पौराणिक महत्व को देखते हुए जिला प्रशासन गुफा की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। बताया गया है कि पुरातत्व विभाग के लिए भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। गुफा मिलने की खबर मिलते ही उसे देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। अप्रिय घटना को देखते हुए गुफा का द्वार प्रशासन ने बंद कर दिया है। लोगों ने ही वायरल की थी फ़ोटो यह नई गुफा गुप्त गोदावरी के पास मिली है। जो स्थानीय लोगों के बीच कौतूहल और जिज्ञासा का विषय बनी हुई है। यह सड़क निर्माण के दौरान पत्थर हटने से दिखाई दी है। जनपद सीमा से सटे एमपी के सतना जिला की नगर पंचायत नयागांव गोदावरी के पास से थर पहाड़ के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है। रास्ते के निर्माण के दौरान पहाड़ के अंदर एक प्राचीन गुफा मिली। थर पहाड़ गांव तक जाने वाली रोड निर्माण के समय ही एक बड़े पत्थर को हटाने के बाद यह बंद गुफा अचानक सामने आ गई। परंतु इसकी जानकारी मशीन ऑपरेटर व ठेकेदार ने स्थानीय प्रशासन को नहीं दी। स्थानीय लोगों को जब इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई तो गुफा से संबंधित फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।