सीधी (ईन्यूज एमपी)-लोक सेवा केंद्र सीधी में आयुष्मान कार्ड का शुभारंभ हुआ है जहां पहले आवेदकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटकना पड़ता था वहीं सरकार की पहल के बाद अब आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र सीधी में भी बनने शुरू हो गए हैं लोक सेवा केंद्र सीधी के माध्यम से नरेंद्र कुमार मिश्रा को पहला आयुष्मान कार्ड दिया गया है। बतादे कि लोक सेवा गारंटी के तहत लगभग 46 विभाग की 464 सेवाएं लोक सेवा में अधिसूचित हैं जिनका लाभ लोक सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को दिया जा रहा है साथ ही अब वर्तमान में आयुष्मान कार्ड भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से तुरंत दिए जाएंगे लोक सेवा केंद्र सीधी के माध्यम से सबसे पहला आसमान कार्ड प्राप्त करने वाले नरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है एवं लोक सेवा केंद्र सीधी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आवेदक का कहना यह है कि वह खसरा निकलवाने के लिए लोक सेवा केंद्र सीधी आए थे लेकिन यहां आने पर हमारे दो काम हो गए पहला मुझे खसरा मिल गया दूसरा मेरा आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र के माध्यम से बहुत जल्द बना कर दिया गया।