सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना महामारी के दौर में बीते छह-सात महीनों से कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, साथ ही कर्मचारियों की संख्या को आधा कर दिया गया है जिसे लेकर अस्थाई कर्मचारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही नियमितीकरण की मांग की गई है मांग पूरी नहीं होने पर इनके द्वारा राजधानी भोपाल में भूख हड़ताल करने की बात कही गई है। बता दें कि सीधी जिले में विगत छह सात महीनों से कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे अस्थाई कर्मियों ( एएनएम व फार्मेसिस्ट) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, साथ ही प्रदेश भर में अस्थाई रूप से कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आधा किया जा रहा है, जिसके विरोध में अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही मांग की गई है की विगत छह-सात माह से हम अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं इसलिए हमें निकालने की बजाए अस्थाई या संविदा में संविलियन कर दिया जाए यदि शासन द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो आने वाले समय में राजधानी में अनशन किया जाएगा।