enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *दो जिले की पुलिस ने मिलकर कराया दुर्गा मां के प्रतिमाओं का विर्सजन, देर रात तक चलता रहा विर्सजन का दौर*

*दो जिले की पुलिस ने मिलकर कराया दुर्गा मां के प्रतिमाओं का विर्सजन, देर रात तक चलता रहा विर्सजन का दौर*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के भुईमाड थाना अन्तर्गत गोपद नदी पर रविवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन का दौर देर रात तक चलता रहा, आपको बता दें कि भुईमाड थाना अन्तर्गत जो गोपद नदी पडता है वह सीधी सिंगरौली जिले के बर्डर पर पडता है, जिसके कारण सिगंरौली जिले के सरई बजार एवं सरई थाना अन्तर्गत ज्यादातर मूर्तियां सीधी जिले के भुईमाड थाना अन्तर्गत गोपाद नदी मे विर्सजित होने के लिए आयी हुई थी, जिसके सुरक्षा व्यवस्था में सीधी जिले की भुईमाड थाना की पुलिस बल मौजूद रही, एवं भुईमाड राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा भी मौजूद रहे,तो सिंगरौली जिले के सरई पुलिस एवं अन्य राजस्व अमले अधिकारी मौजूद रहे,जिसके बाद देर रात तक विसर्जन का दौर चलता रहा,


*भुईमाड थाने के काले चश्मे बालें साहब ने अपने दलबल के साथ संभाले रखा मोर्चा*


आपको बता दें कि भुईमाड थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह तोमर ने अपने दलबल के साथ पूरे विसर्जन के दौरान मोर्चा संभालें रखा, आपको बता दें कि प्रधान आरक्षक तोमर ने धूप ज्यादा होने के कारण काला चश्मा लगायें रखा था, जिसके बाद लगातार ड्यूटी कर रहे थे आने जाने लोगों द्वारा तोमर को काले चश्मे बालें साहब के नाम से लोग पुकार रहे थे, उसी दौरान भुईमाड थाना प्रभारी क्षेत्र में हो रही मूर्ति विसर्जन के पर लगातार निरीक्षण कर रहे थे, तो वहीं गोपद नदी में मूर्तियां विर्सजित की जा रही थी, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था मे भी नजर रखें हुए थे।

Share:

Leave a Comment