enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *नवरात्र नौ दिन माई, दशम दिन बिदाई के साथ हुआ भुईमाड क्षेत्र में मां दुर्गा का विर्सजन*

*नवरात्र नौ दिन माई, दशम दिन बिदाई के साथ हुआ भुईमाड क्षेत्र में मां दुर्गा का विर्सजन*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- देश भर मे दस दिनों तक नवरात्रि की धूम मची हुई थी, आखिर कार दशहरा के पावन पर्व पर बडे ही धूप धाम से माता रानी का विर्सजन किया गया, आपको बता दें कि भुईमाड मेन चौराहें के साथ भुईमाड थाना क्षेत्र भर में करीबन 20 जगह पर माँ दुर्गा का प्रतिमा का स्थापना किया गया था, जो कि कुछ मूर्तियां नवमी को ही विसर्जित किया गया जा चुका था, बाकी बची मूर्तियां दशहरे के अवसर पर सोमवार को विर्सजित की गई, माता के बिदाई के समय सबकी आखें नम दिखाई दी, विर्सजन के दौरान ले जाने के दौरान विधि पूर्वक पूजा अर्चना किया गया, तो वहीं महिलाओं द्वारा देशी भाषा में माँ का भक्ति भाव भरा भजन गीत गया जा रहा था तो युवाओं द्वारा जयकारे लगवाए जा रहे थे, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने के बाद एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल ऐसे फेकें जा रहे थे कि मानों, यह पर्व दुर्गा विसर्जन या दशहरा का नहीं बल्कि होली का हो हर कोई अबीर गुलाल से रंगा हुआ नजर आ रहे थे, तो देशी बैण्ड बाजे के साथ लोग थिरकते हुए आगे बढते जा रहे थे, तो साऊंड बाक्स लगाकर लोग नाच रहे थे, इसी क्रम में भुईमाड चौराहें की दो मूर्तियां एक साथ विर्सजन के लिए निकाली तो मानों भुईमाड चौराहा चारों तरफ भरा भरा नजर आ रहा था, जिसके बाद युवाओं द्वारा लगातार पूरे रास्ते में आने जाने बालें लोगों प्रसाद का वितरण किया जा रहा था,जिसके बाद मूर्ति गोपद नदी पहुंची और आरती करने के अब के गये कब आऊवां हो दुर्गे महारानी के जयकारों के विर्सजन किया गया।, गांव के लोगों द्वारा ठीक उसी के साथ कलश सजाकर ले जाने की भी तैयारी की गई थी

Share:

Leave a Comment