भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- भुईमाड के मझौली टोला हनुमान मंदिर के पास माँ दुर्गा जी का प्रतिमा स्थापित किया गया था,माँ दुर्गा के प्रतिमा को दशहरा के दिन विसर्जन किया गया, जिसके बाद भण्डारे का आयोजन किया, जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भण्डारा प्रसाद ग्रहण किये, भुईमाड के कठौतिया गाँव मे दशहरा को सीधी जिले के भुईमाड के कठौतिया गांव में रावण दहन किया गया, रावण दहन की तैयारी यहाँ के कठौतिया के युवाओं द्वारा की गई थी, आपको बता दें कि रावण दहन देखने की गांव के लोग काफी संख्या में आये हुए थे, रावण दहन रात्रि 10 बजे के बाद किया गया, कठौतिया मे जिस स्थान पर माँ दुर्गा जी का प्रतिमा उसी के ठीक पीछे रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसके ठीक पहले छोटा सा रामलीला का कृत्य किया गया