भुईमाड क्षेत्र में भी साथ ही साथ गोपद नदी मे मूर्तियां विसर्जित की गई, जिस मौके पर कुशमी तहसीलदार संजय मेश्राम, भुईमाड थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ ड्यूटी दे रही थी, खबर लिखे जाने तक गोपद नदी मे 10 संख्या में मूर्ति विजर्सन किया जा चुका था, आपको बता दें कि मूर्ति विसर्जित करने आयें महिलाओं द्वारा देशी रीति रिवाज से भजन गाया गया, जिसमें सरई क्षेत्र की मूर्ति शामिल है, आपको बता दें कि भुईमाड का जो गोपद पुल है यहां पर सीधी जिले के भुईमाड क्षेत्र के अलावा सिगंरौली जिले के सरई क्षेत्र की मूर्तियां इसी गोपद नदी मे विसर्जित होती है।, बाकी बची मूर्तियां आज दशहरा को विसर्जित होगीं,