enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दिव्य ज्योति धाम सीधी में चैतन्य नौ देवियो की भव्य झाकियाॅ

दिव्य ज्योति धाम सीधी में चैतन्य नौ देवियो की भव्य झाकियाॅ

सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्टेडियम स्थित दिव्य ज्योति धाम से नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ चैतन्य देवियों की भव्य झाॅकी लगाई गई है। जो बहुत ही आकर्षक, अलौकिक एवं दिव्य है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रतिदिन आयोजन रहता है। झाॅकी में बह्माकुमारी से जुड़ी हुई दिव्य कन्यायें मेडिटेटषन में स्थिर होकर बैठती है, जिसके ऐसा प्रतीत होता है कि मानो यह चैतन्य नही जड़ मूर्ति हो।
झाॅकी के द्वारा नारी के सषक्तीकरण की बात बतायी जा रही है, और कन्या जीवन का भी महत्व बताया जाता है। इस संस्था की प्रमुख संचालिका आदरणीय बी.के. रेखा दीदी अपनी समस्त टीम के साथ नगर के लिए अपना शुभ संदेष देना चाहती है कि समाज में कन्या भ्रूण हत्या, अपमान जैसे बहुत ही नकरात्मक भावनाएॅ जो बनी हुई है, नवरात्रि के पावन पर्व पर अगर हम सच्चे मातारानी के भक्त है, और बच्चे है तो इन भावनाओं को उनके ही चरणों में समर्पित करके हम अपनी सोच को बदले एवं अपने बच्चों को विषेष कन्याओं को इन देवियों जैसा दिव्य और सर्वषक्तियो से समपन्न बनने की प्रेरणा दे, इसके लिए एक बार अवष्य संस्थान में पधार कर चैतन्य झाॅकी का अवलोकन अपने बच्चो को विषेष कन्याओ के अवष्य कराये। दषहरे के दिन भी भव्य आयोजन रहेगा, आप सभी भाई बहनो से निवेदन है कि कार्यक्रम में अवष्यक पधारे।

Share:

Leave a Comment