भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल एरिया भुईमाड क्षेत्र में करीबन दो दर्जन स्थानों पर माँ दुर्गे की प्रतिमा का स्थापना किया गया है, जो कि हर जगह सुबह शाम आरती चल रही है, साथ ही साथ क्षेत्र के लोग माँ दुर्गे भक्ति डूबे है, भगत रामायण हो रहा है, जो कि एक हिसाब कहा जाये तो भक्ति की बहार बह रही है, तो वहीं जगह जगह अष्टमी को कन्या भोजन कराया गया, उसी कडी मे भुईमाड मेन चौराहें पर भी कन्या भोजन कराया गया, साथ ही अष्टमई चढाया गया, उसी के साथ ही ज्यादातर घरों जवारी बोयां गया है,आपको बता दें कि भुईमाड क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहां पर देशी रीति रिवाज के साथ कार्यक्रम हुआ, भुईमाड क्षेत्र भर मे जगह जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए, तो वही मेन चौराहा कठौतिया रोड पर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ क्षेत्र के आयें कलाकारों भक्ति मय छत्तीगढ़ी भजन संध्या गीत गाया गया, जो कि क्षेत्र के लिए बडा बन गया और देखने बालों की भीड़ भी जुढ गई, तो विभिन्न पण्डालों मे मुण्डन आदि का आयोजन किया गया, भुईमाड पुलिस भी लगातार गस्त कर रही है, भुईमाड क्षेत्र में रखीं ज्यादातर मूर्तियां गोपद मे विसर्जित होगीं, जो कि सीधी सिंगरौली का बर्डर पढता हैं, तो वहीं सिंगरौली जिले सरई क्षेत्र की भी मूर्तियां आती है,अतः नवमी को हवन होने के पश्चात ज्यादातर पण्डालों मे भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।