सीधी (ईन्यूज एमपी)- बहरी क्षेत्र की भरुही रेत खदान का आंदोलन अभी चल ही रहा था, कि अब कुसमी के निधि पुरी रेत खदान को लेकर भी ग्रामीणों के स्वर बुलंद हो गए हैं, एवं राजनीतिक समर्थन के साथ 28 तारीख से अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी की जा रही है। कुसमी ब्लाक अंतर्गत निधि पुरी रेत खदान से सभी नियमों को ताक पर रखकर सैनिक फ्रूड्स लिमिटेड द्वारा रेत की अंधाधुंध निकासी की जा रही है, जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के महामंत्री आनंद सिंह ददुआ द्वारा ग्रामीणों के साथ निधिपुरी चौराहे पर 28 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस महामारी के दौर मे मजदूरों को काम न देकर सैनिक फ्रूड्स लिमिटेड द्वारा किराए के गुंडों के दम पर मशीनों से दिन-रात रेत की निकासी की जा रही है साथ ही ओवरलोड वाहन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों पर लगातार दौड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर रहे हैं जिसे लेकर प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारियों द्वारा खनिज व प्रशासन से सहायता भी मागी गई थी, इसके अतिरिक्त ठेकेदार द्वारा रेत को मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है, जिससे आम आदमी को रेत सरलता से उपलब्ध नहीं हो पा रही है।