enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : सरकारी डॉक्टरों की प्रैक्टिस पर रोंक , पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही : CMHO

सीधी : सरकारी डॉक्टरों की प्रैक्टिस पर रोंक , पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही : CMHO

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिले में इन दिनों बढते करोना प्रकोप के चलते CMHO डॉक्टर बीएल.… ने जिले के सभी शासकीय डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोंक लगा दी है आपको बता दें कि आज एक आदेश जारी हुआ है जिसमें कोविड19 के चलते CMHO डॉक्टर बी.एल.मिश्र ने लगाई एक माह के लिये सभी शासकीय डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस व अपने क्लीनिक पर मरीजों कैलाश पर रोक लगा दी है वहीं अगर कोई डॉक्टर अपने आवास पर अगर भीड़ इकट्ठी कर इलाज करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अब कोई भी डॉक्टर अपने घर या क्लीनिक पर मरीजों का इलाज नहीं कर सकेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना के बढते मामलों के मामले में CMHO ने यह आदेश जारी किया है सीएमएचओ द्वारा उठाया गया यह कदम काफी उल्लेखनीय है। आपको बता दें कि गत माह की तुलना में इस माह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है जिसके चलते कई चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं।

Share:

Leave a Comment