enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : रेत खदान में एसडीएम का छापा , बैरंग आये साहब कल से होगा ....

सीधी : रेत खदान में एसडीएम का छापा , बैरंग आये साहब कल से होगा ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरुही रेत खदान में कल देर रात राजस्व व पुलिस की टीम ने छापामार कार्यवाही की हलाकि ठेकेदार अपनी मशीनें लेकर उस वक्त मौके से फरार हो गए , श्रमिकों की शिकायत के बाद देर रात एसडीएम सिहावल व पुलिस टीम ने रेत खदान में छापामार कार्रवाई की है किंतु कोई सफलता हांथ नही लगी।

गौरतलब है कि बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरुही रेत खदान में सैनिक इन्ड्रस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा मशीनों के मार्फत रेत की निकासी की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, वही 2 दिन पूर्व भरुही रेत खदान के बाहर आंदोलन कर एसडीएम सिहावल को ज्ञापन सौंपा गया था, ज्ञापन में उनके द्वारा बताया गया था कि मजदूरों से काम न लेकर रेत ठेकेदार द्वारा मशीनों के माध्यम से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके बाद एसडीएम सिहावल द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। इसी तारतम्य में बीती रात राजस्व और पुलिस टीम ने भरुही रेत खदान में छापामार कार्यवाही की जहां अपनी आदत के अनुसार ठेकेदार द्वारा मशीनों से रेत का उत्खनन किया जा रहा था, टीम के पहुंचते ही ठेकेदार के कर्मचारी मौके से जेसीबी व पोकलेन मशीन लेकर फरार हो गए हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय से मशीनों के माध्यम से गोपद नदी से रेत निकासी की जा रही है और वर्तमान ठेकेदार द्वारा स्थानीय श्रमिकों को काम ना देकर मनमाने तौर से रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था व 2 दिन पूर्व भरुही रेत खदान में अनशन कर एसडीएम सिहावल को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन पूरे मामले में ठेकेदार द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाते हुए मशीनों के द्वारा रेत की निकासी की जा रही है जिसे लेकर आज श्रमिक यूनियन द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा साथ ही कल से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment